Skip to main content

मन फिराव


उस समय से यीशु प्रचार करना और यह कहना आरम्भ किया, कि मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आया है। (Matt.4:17)

Before that John the Baptist (Matt 3:2)
Mat.3:5,6 – तब यरूशलेम के और सारे यहूदिया के, और यरदन के आस पास के सारे देश के लोग उसके पास निकल आए। और अपने अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उस से बपतिस्मा लिया।
Luk 3:3 –  वह यरदन के आस पास के सारे देश में आकर, पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करने लगा।
Luke 3:7 - जो भीड़ की भीड़ उस से बपतिस्मा लेने को निकल कर आती थी, उन से वह कहता था; हे सांप के बच्चो, तुम्हें किस ने जता दिया, कि आनेवाले क्रोध से भागो।
8 सो मन फिराव के योग्य फल लाओ: और अपने अपने मन में यह न सोचो, कि हमारा पिता इब्राहीम है; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिये सन्तान उत्पन्न कर सकता है।
9 और अब ही कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर धरा है, इसलिये जो जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंका जाता है।

True Repentance = मन फिराव के योग्य फल

Baptism of John: पापों की क्षमा के लिये मन फिराव
Baptism of Jesus: Mark 1:15: समय पूरा हुआ है, और परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है; मन फिराओ और सुसमाचार पर विश्वास करो।

APOSTLES: Acts 2:38: मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम(faith) से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।
Acts 19:2-5 – Ephesus: Second Time Baptism
उन से कहा; क्या तुम ने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा पाया? उन्हों ने उस से कहा, हम ने तो पवित्र आत्मा की चर्चा भी नहीं सुनी।3 उस ने उन से कहा; तो फिर तुम ने किस का बपतिस्मा लिया? उन्हों ने कहा; यूहन्ना का बपतिस्मा। 4 पौलुस ने कहा; यूहन्ना ने यह कहकर मन फिराव का बपतिस्मा दिया, कि जो मेरे बाद आनेवाला है, उस पर अर्थात् यीशु पर विश्वास करना। 5 यह सुनकर उन्हों ने प्रभु यीशु के नाम का बपतिस्मा लिया। 6 और जब पौलुस ने उन पर हाथ रखे, तो उन पर पवित्र आत्मा उतरा, और वे भिन्न भाषा बोलने और भविष्यद्ववाणी करने लगे।

Acts 16:30, 31 - हे साहिबो, उद्धार पाने के लिये मैं क्या करूं?
31 उन्हों ने कहा, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।
32 और उन्हों ने उस को, और उसके सारे घर के लोगों को प्रभु का वचन सुनाया।(Necessary for faith)
33 और रात को उसी घड़ी उस ने उन्हें ले जाकर उन के घाव धोए (works of repentance), और उस ने अपने सब लोगों समेत तुरन्त बपतिस्मा लिया।

मन फिराओ और राज्‍य का सुसमाचार पर विश्वास करो।

बुलाए हुए लोग प्रतिज्ञा के अनुसार अनन्त मीरास को प्राप्त करें (Heb.9:15)

लेकिन सब इस राज्‍य और अनन्‍त मीरास को प्राप्‍त नही कर पाएंगे।
बपतिस्‍मा जिसमें मन फिराव  और विश्‍वास नही  है वह अर्थहीन है।

मन फिराव के योग्य फल
यूहुन्‍ना- Luke 3:9 और अब ही कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर धरा है, इसलिये जो जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंका जाता है।
यीशु- Matt 7:19 जो जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में डाला जाता है।
20 सो उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे।
21 जो मुझ से, हे प्रभु, हे प्रभु कहता है, उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे।(Mango, Apple- Sweet or Bitter; Good or Bad fruit; Wild or Cultured Tree)

सब इस राज्‍य के वारिस नही होंगे परंतु केवल वे जिनहोने सचमुच में मन फिराया और उसका प्रमाण अपने जीवन में परिवर्तन और अच्‍छे फलों के द्वारा दिया।

1Cor.6:9,10 – 1Cor 6:9 क्या तुम नहीं जानते, कि अन्यायी लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे? धोखा न खाओ (Even if he is a preacher or one who is casting out demons), न वेश्यागामी, न मूत्तिपूजक, न परस्त्रीगामी, न लुच्चे, न पुरूषगामी।
1Cor 6:10 न चोर, न लोभी, न पियक्कड़, न गाली देनेवाले, न अन्धेर करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस होंगे।

Gal.5: 19-21 – शरीर के काम तो प्रगट हैं, अर्थात् व्यभिचार, गन्दे काम, लुचपन।
Gal 5:20 मूत्ति पूजा, टोना, बैर, झगड़ा, ईर्ष्या, क्रोध, विरोध, फूट, विधर्म।
Gal 5:21 डाह, मलवालापन, लीलाक्रीड़ा, और इन के ऐसे और और काम हैं, इन के विषय में मैं तुम को पहिले से कह देता हूं जैसा पहिले कह भी चुका हूं, कि ऐसे ऐसे काम करनेवाले परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे।

1Jn.5:16,17 – यदि कोई अपने भाई को ऐसा पाप करते देखे, जिस का फल मृत्यु न हो, तो बिनती करे, और परमेश्वर, उसे, उन के लिये, जिन्हों ने ऐसा पाप किया है जिस का फल मृत्यु है: इस के विषय में मै बिनती करने के लिये नहीं कहता।
सब प्रकार का अधर्म तो पाप है, परन्तु ऐसा पाप भी है, जिस का फल मृत्यु नहीं।।

Heb 6:4 क्योंकि जिन्हों ने एक बार ज्योति पाई है, जो स्वर्गीय वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो गए हैं।
Heb 6:5 और परमेश्वर के उत्तम वचन का और आनेवाले युग की सामर्थों का स्वाद चख चुके हैं।
Heb 6:6 यदि वे भटक जाएं; तो उन्हें मन फिराव के लिये फिर नया बनाना अन्होना है; क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र को अपने लिये फिर क्रूस पर चढ़ाते हैं और प्रगट में। उस पर कलंक लगाते हैं।

Jer 7:16 इस प्रजा के लिये तू प्रार्थना मत कर, न इन लोगों के लिये ऊंचे स्वर से पुकार न मुझ से बिनती कर, क्योंकि मैं तेरी नहीं सुनूंगा।(If you don’t repent and don’t live the life of repentance, God will not answer the prayer of any man of God, for your sins lead to death. Only Faith and Repentance can save)

Jas 5:16 इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस के चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।

Jer 11:13 हे यहूदा, जितने तेरे नगर हैं उतने ही तेरे देवता भी हैं; और यरूशलेम के निवासियों ने हर एक सड़क में उस लज्जापूर्ण बाल की वेदियां बना बनाकर उसके लिये धूप जलाया है।
Jer 11:14 इसलिये तू मेरी इस प्रजा के लिये प्रार्थना न करना, न कोई इन लोगों के लिये ऊंचे स्वर से बिनती करे, क्योंकि जिस समय ये अपनी विपत्ति के मारे मेरी दोहाई देंगे, तब मैं उनकी न सुनूंगा।(IDOLATRY – 1Cor 10:14 इस कारण, हे मेरे प्यारों मूर्त्ति पूजा से बचे रहो।1Sam 15:23 देख बलवा करना और भावी कहनेवालों से पूछना एक ही समान पाप है, और हठ करना मूरतों और गृहदेवताओं की पूजा के तुल्य है। तू ने जो यहोवा की बात को तुच्छ जाना, इसलिये उस ने तुझे राजा होने के लिये तुच्छ जाना है।)

Rev 2:5 (Church of Ephesus): यदि तू मन न फिराएगा, तो मै तेरे पास आकर तेरी दीवट को उस स्थान से हटा दूंगा।
Jer 14:10 यहोवा ने इन लोगों के विषय यों कहा: इनको ऐसा भटकना अच्छा लगता है; ये कुकर्म में चलने से नहीं रूके; इसलिये यहोवा इन से प्रसन्न नहीं है, वह इनका अधर्म स्मरण करेगा और उनके पाप का दण्ड देगा।
Jer 14:11 फिर यहोवा ने मुझ से कहा, इस प्रजा की भलाई के लिये प्रार्थना मत कर।
Jer 14:12 चाहे वे उपवास भी करें, तौभी मैं इनकी दुहाई न सुनूंगा, और चाहे वे होमबलि और अन्नबलि चढ़ाएं, तौभी मैं उन से प्रसन्न न होऊंगा।

Problem with Israelites:
Ezek 33:30 और हे मनुष्य के सन्तान, तेरे लोग भीतों के पास और घरों के द्वारों में तेरे विषय में बातें करते और एक दूसरे से कहते हैं, आओ, सुनो, कि यहोवा की ओर से कौन सा वचन निकलता है।
Ezek 33:32 वे प्रजा की नाई तेरे पास आते और मेरी प्रजा बनकर तेरे साम्हने बैठकर तेरे वचन सुनते हैं, परन्तु वे उन पर चलते नहीं; मुंह से तो वे बहुत प्रेम दिखाते हैं, परन्तु उनका मन लालच ही में लगा रहता है।
Ezek 33:33 और तू उनकी दृष्टि में प्रेम के मधुर गीत गानेवाले और अच्छे बजानेवाले का सा ठहरा है, क्योंकि वे तेरे वचन सुनते तो है, परन्तु उन पर चलते नहीं।

वचन का आनंद लेते लेकिन जीवन में कोई परिवर्तन नही, मन फिराव नही है

Who will inherit
1Those born of the Spirit (1cor.15: 50; Jn.1:12,13). NOT Born Christian, But Born-again. Not Biological Christians but Spiritual Christians
1Cor 15:50 हे भाइयों, मैं यह कहता हूं कि मांस और लोहू परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते, और न विनाश अविनाशी का अधिकारी हो सकता है।
John 3:5 यीशु ने उत्तर दिया, कि मैं तुझ से सच सच कहता हूं; जब तक कोई मनुष्य जल और आत्मा से न जन्मे तो वह परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता।
John 1:12 परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।
John 1:13 वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।

2. Poor in Spirit, Meek (Matt.5:3)
Matt 5:3 धन्य हैं वे, जो मन के दीन हैं, क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है।
Jas 4:6 वह तो और भी अनुग्रह देता है; इस कारण यह लिखा है, कि परमेश्वर अभिमानियों से विरोध करता है, पर दीनों पर अनुग्रह करता है।

3. (Matt 25:34-40)
Matt 25:34 तब राजा अपनी दहिनी ओर वालों से कहेगा, हे मेरे पिता के धन्य लोगों, आओ, उस राज्य के अधिकारी हो जाओ, जो जगत के आदि से तुम्हारे लिये तैयार किया हुआ है।
Matt 25:35 कयोंकि मै। भूखा था, और तुम ने मुझे खाने को दिया; मैं पियासा था, और तुम ने मुझे पानी पिलाया, मैं परदेशी था, तुम ने मुझे अपने घर में ठहराया।
Matt 25:36 मैं नंगा था, तुम ने मुझे कपड़े पहिनाए; मैं बीमार था, तुम ने मेरी सुधि ली, मैं बन्दीगृह में था, तुम मुझ से मिलने आए।
Matt 25:37 तब धर्मी उस को उत्तर देंगे कि हे प्रभु, हम ने कब तुझे भूखा देखा और सिखाया? या पियासा देखा, और पिलाया?
Matt 25:38 हम ने कब तुझे परदेशी देखा और अपने घर में ठहराया या नंगा देखा, और कपड़े पहिनाए?
Matt 25:39 हम ने कब तुझे बीमार या बन्दीगृह में देखा और तुझ से मिलने आए?
Matt 25:40 तब राजा उन्हें उत्तर देगा; मैं तुम से सच कहता हूं, कि तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया।

4. He who overcomes (Rev.21:7)
Rev 21:7 जो जय पाए, वही उन वस्तुओं का वारिस होगा; और मैं उसका परमेश्वर होऊंगा, और वह मेरा पुत्र होगा।
2Pet 2:19 वे उन्हें स्वतंत्रा होने की प्रतिज्ञा तो देते हैं, पर आप ही सड़ाहट के दास हैं, क्योंकि जो व्यक्ति जिस से हार गया है, वह उसका दास बन जाता है।
2Pet 2:20 और जब वे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह की पहचान के द्वारा संसार की नाना प्रकार की अशुद्धता से बच निकले, और फिर उन में फंसकर हार गए, तो उन की पिछली दशा पहिली से भी बुरी हो गई है।
2Pet 2:21 क्योंकि धर्म के मार्ग में न जानना ही उन के लिये इस से भला होता, कि उसे जानकर, उस पवित्र आज्ञा से फिर जाते, जो उन्हें सौंपी गई थी। उन पर यह कहावत ठीक बैठती है,
2Pet 2:22 कि कुत्ता अपनी छांट की ओर और धोई हुई सुअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है।।
Rev 21:8 पर डरपोकों, और अविश्वासियों, और घिनौनों, और हत्यारों, और व्यभिचारियों, और टोन्हों, और मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।।

2 CALLS
Heb 3:7 सो जैसा पवित्र आत्मा कहता है, कि यदि आज तुम उसका शब्द सुनो।
Heb 3:8 तो अपने मन को कठोर न करो

  1. ARE YOU BORN-AGAIN? DID YOU REPENT OF YOUR SINS AND BELIEVE IN JESUS CHRIST? OR ARE YOU LIVING THE SAME UNCHANGED ROTTEN LIFE OF BAD FRUITS? TODAY IS YOUR DAY. WILL YOU SAY TO GOD: “LORD I DO NOT WANT TO LIVE THIS ROTTEN LIFE, I WANT TO CHANGE, I REPENT FROM MY SINS, I TRUST IN YOU, DELIVER ME!” STAND
  2. ARE YOU AN OVERCOMER? क्‍या आप विजयी जीवन जी रहे है? OR ARE YOU FALLING AGAIN AND AGAIN INTO THE SAME SIN, AND PROGRESSING NOWHERE. DO YOU WANT TO BE STRENGTHENED BY GOD’S GRACE THROUGH FAITH. STAND WE WILL PRAY

    Comments

    Popular posts from this blog

    Poll Results: Are all Mission Fields Harvest Fields?

    On Monday, April 30, I started a poll on the following question: Jesus said: "The fields are ripe for harvest... I sent you to reap what you have not worked for. Others have done the hard work, and you have reaped the benefits of their labor." (Jn 4:35,38) DOES IT APPLY 2 NON-JUDEO LANDS AS WELL? They don't need preparation and sowing? Rather, they are as equally ripe for harvest as Judea-Samaria was because of previous labor by somebody (local indigenous religions and prophets!)? A total of 18 votes were cast with the following main results: YES = 9 I believe it wherever the gospel is preached and people respond. = 5 NO = 1 I'M NOT SURE = 0 One Scholar responded saying: "I think God's Spirit is at work with all people all the time through various way, and sundry ways as Hebrews says. hence they are ready for harvest... but the church is too slow to go." A Pastor responded saying: "I do believe that even in the remotest areas, the fields are alread...

    Rocketing Prices Make Vegetables and Fruits a Luxury in India

    Prices of agro-products soar higher in India, making fruits and vegetables almost a luxury. The Times of India reports: "The price of almost every vegetables except onion and potato has gone up to 25 to 30 per cent in the wholesale market and retail price staggering up to 45 to 50 per cent. A random market survey revealed an increase in the price of spinach to Rs 40-45 from Rs 10-15 kg a few days back. "The price of tomato has gone up to Rs 55-60 from Rs 40 a kg and capsicum to Rs 60-80 from Rs 40 per kg at the start of this month. The price of onion has gone up to Rs 20 from Rs 15-18 per kg but still remained steady in the market. "Variation between the wholesale prices and retail prices is staggering between 25%-30%." (Lucknow: July 17, 2009). Lauki (bottle gourd) went from being Rs. 7-10 per kg to Rs. 40 per kg. The price of lentils has shot up to Rs. 85 per kg from Rs. 40-45 per kg. The saying "dal bhat ab ameeron ka khana hei" (lentils and rice are n...

    Three Divisions of Philosophical Theology

    Also discussed as "God of the Rationalist or God of the Empiricists " at Philpapers.org Philosophical theology can be basically divided into three classes: Rationalist theology, Empirical theology, and Intermediate Theology. Rationalist Theology  includes isms such as monism (e.g. Parmenides and Zeno) and non-dualism (Advaitins of India) whose assertions are usually supported by arguments that rationally dismiss experience as false and irrational. This they do with reference to ultimate concepts such as unity, necessity, infinity, immutability, and transcendence (none of which can be predicated of the things of experience). Thus, God becomes the "wholly other" transcendent reality that can only be talked about  via negativa. Empirical Theology,  on the other hand, is quite the opposite of the previous. It actually brings religion down to the earth. The gods and goddesses are more human like, and earthly; and, of course, positively understandable in empirical categor...